फरीदाबाद | ESIC कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि फरीदाबाद NIT-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अब ब्रेन स्ट्रोक, पैरालिसिस व अन्य नसों की गंभीर बीमारियों की समय से पहले पहचान हाे सकेगी क्योंकि अस्पताल में न्यूरो फिजियोलॉजी और न्यूरो डायग्नोस्टिक लैब की शुरूआत की गई है.
इस नई सुविधा का शुभारंभ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक व स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. राजीव बहल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से जिले के करीब साढ़े 6 लाख कार्ड धारकों को फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा, प्रदेश के कई अन्य जिलों पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पानीपत, यमुनानगर आदि से इलाज के लिए पहुंचने वाले हजारों मरीजों को भी लाभ मिलेगा. इस अस्पताल में अब दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल की तर्ज पर सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं जैसे कैंसर मरीजों का इलाज, एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी बीमारियों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
इस मौके पर अस्पताल के डीन डॉ. असीम दास ने बताया कि पहले अस्पताल में न्यूरो फिजियोलॉजी लैब की सुविधा नहीं थी और मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता था लेकिन अब मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस न्यूरो लैब शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि न्यूरो फिजियोलॉजी लैब में ब्रेन स्ट्रोक, पैरालिसिस समेत नसों की गंभीर बीमारियों की पहचान समय से पहले की जा सकेगी और समय रहते मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. नई सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को इलाज में आसानी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!