फरीदाबाद | हरियाणा के कॉलेज में उच्च शिक्षा निदेशालय एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत, अब स्कूलों की तर्ज पर कॉलेजों में भी स्टूडेंट्स के शिक्षा स्तर से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा. इस संबंध में प्रत्येक माह में 2 बार अभिभावक शिक्षक मीटिंग (PTM) करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, बंक मारने वाले स्टूडेंट्स की रिपोर्ट भी एक ऐप्लिकेशन के माध्यम से अभिभावकों को दी जाएगी.
हर जानकारी से अवगत रहेंगे अभिभावक
इसके साथ ही, अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा कि उसका बच्चा स्कूल में कितने दिन आया है. किस क्षेत्र में वो अच्छा कर रहा है और कहां सुधार करने की जरूरत है. इसके लिए हर 15 दिन में एक PMT बैठक का आयोजन करने की योजना बनाई गई है. कॉलेज की ओर से एक मोबाइल ऐप्लिकेशन तैयार की जाएगी, जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के संबंध में तमाम जानकारियां होगी.
बता दें कि ज्यादातर अभिभावकों को पता ही नहीं चलता है कि उसका बच्चा कॉलेज जा रहा है या नहीं. पढ़ाई में उसकी क्या स्थिति है. ऐसे में PMT बैठक के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चे की हर जानकारी से अवगत रहेंगे.
स्टूडेंट्स में बना रहेगा अनुशासन
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य की प्राथमिकता रहेगी कि वह सभी को साथ लेकर चले, कक्षाएं नियमित रूप से लगे और स्टूडेंट्स में अनुशासन बना रहें. इसके अलावा, स्टूडेंट्स के लिए रोजगार प्रेरक पाठ्यक्रम को भी पढ़ाया जाएगा ताकि विद्या का केंद्र राजनीति का अखाड़ा ना बनें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेजों में भी PTM का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अभिभावकों को स्टूडेंट्स के संबंध में शैक्षणिक, खेलकूद की प्रोग्रेस रिपोर्ट एवं उनकी कमजोरियों से अवगत कराया जाएगा. बैठक में कई मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी- डॉ. सुनील कुमार, प्राचार्य, खेड़ी गुजरान महाविद्यालय