फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद शहर में नए सिरे से वार्डबंदी शुरू हो चुकी है. शहर में 46 नए वार्ड बनेंगे. इसे लेकर मंगलवार को एडहॉक कमेटी की बैठक हुई. बैठक में नई वार्डबंदी के प्रारूप पर चर्चा की गई. इसमें अब तक 45 वार्ड थे, जिसमें बल्लभगढ़ विधानसभा के अंतर्गत एक नया वार्ड जोड़ा गया है. जिसके बाद, वार्डों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. अलग वार्ड बनाने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी.
40 वार्डों में हुआ था पिछला चुनाव
गौरतलब है कि पिछला चुनाव 40 वार्डों में हुआ था. अब 46 वार्डों में चुनाव होंगे. नई वार्डबंदी पीपीपी और वोटर आईडी के आधार पर की गई है. ड्राफ्ट को अभी एडहॉक कमेटी की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. अगली बैठक में अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे शहरी स्थानीय निकाय विभाग से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
मसौदे पर कुछ चर्चा है बाकी
समिति में निवर्तमान पार्षद एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र की महापौर सुमन बाला ने बताया कि ड्राफ्ट को लेकर कुछ चर्चा बाकी है जिसे एक- दो दिन में बैठक के बाद मंजूरी के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजा जाएगा. कमेटी सदस्य और फरीदाबाद विधानसभा से निवर्तमान पार्षद धनेश ने बताया कि वार्डबंदी पीपीपी और वोटर आईडी के आधार पर तैयार की गई है. इस बार वार्डों के बंटवारे में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि जो वार्ड जिस विधानसभा में आता है उसे किसी अन्य विधानसभा में शामिल न किया गया हो.
वर्तमान में नगर निगम के अंतर्गत हैं 45 वार्ड
बता दें कि नगर निगम सदन ने जनवरी- 2022 में पांच साल पूरे कर लिये हैं. वार्डबंदी को लेकर सरकार ने पिछले सप्ताह मंगलवार को एडहॉक कमेटी का गठन किया था, जिसमें अलग- अलग विधानसभा के हिसाब से कुल 5 पार्षद शामिल थे. वर्तमान में नगर निगम के अंतर्गत 45 वार्ड हैं. पूरी प्रक्रिया होने के बाद 46 वार्ड हो जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!