फरीदाबाद | हरियाणा के औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है और इस दिशा में फरीदाबाद शहर में बड़े- बड़े प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू हो रहा है. वहीं आमजन की सुविधाओं को लेकर बात करें तो यहां हाईटेक सुविधाओं से लैस प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड तैयार हो रहा है. पीपीपी मोड के तहत 4 एकड़ भूमि पर बन रहें इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके निर्माण पर करीब 125 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च हो रही है.
बस स्टैंड पर हाईटेक सुविधाओं का जिक्र करें तो यहां आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. RO का ठंडा पानी, यात्रियों के बैठने के लिए स्पेशल एसी गैलरी, सामान रखने के लिए लॉकर रूम, शौचालय, रुकने के लिए विश्राम गृह जैसी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहने वाली है. 5 मंजिला बनने वाले इस बस स्टैंड के सबसे उपरी फ्लोर में शॉपिंग मॉल होगा और यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
पूरे हरियाणा के लिए होगा बसों का संचालन
बता दें कि पूरे हरियाणा के लिए इस बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 50 बसों का संचालन होगा. इसके अलावा लगभग 60 मिनी बसें भी शहर के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए यहां से मिलेगी. इसके अलावा यहां से नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. बस स्टैंड के भूतल और फर्स्ट फ्लोर के आधे-आधे हिस्सों में डिपो की व्यवस्था की जाएगी. इसमें दो बेसमेंट बनाए गए हैं और इनका इस्तेमाल पार्किंग स्थल के रूप में किया जाएगा.
CCTV से होगी निगरानी
5 मंजिला इस बस स्टैंड का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा. एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियों के साथ- साथ लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा इस बस स्टैंड पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा चालक- परिचालक के लिए अलग से विश्राम गृह की व्यवस्था की गई है. 28 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन कर इसे आमजन को समर्पित करने जा रहे हैं.
प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड
बता दें कि उद्घाटन के बाद NIT बस स्टैंड फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा और हाईटेक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड होगा. वहीं, हाइटेक बस स्टैंड की सौगात मिलने से फरीदाबाद के लोगों में खुशी की लहर है. इस बस स्टैंड के जरिए यात्री हरियाणा के अलग- अलग जिलों व दूसरे राज्यों के लिए भी यात्रा कर सकेंगे. लोगों का कहना है कि हाइटेक बस स्टैंड की सौगात मिलने पर बहुत अधिक खुशी है और उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!