फरीदाबाद I जब कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन लगाया गया था तो उन दिनों हवा एक दम साफ़ और स्वच्छ हो गयी थी क्योकि गाड़ियों से , कारखानों आदि से निकलने वाली जहरीली गैसें हवा में नहीं मिल रही थी , लेकिन लॉक डाउन खुलते ही फिर से एक बार हवा में जहरीली गैसों का असर दिखने लग गया . एकदम से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया .
बुधवार को फरीदाबाद का AIQ लेवल चेक किया गया जो कि 250 से ऊपर आ रहा था और हवा कि गति भी काफी कम हो गयी है . ऐसे में अगर हवा नहीं चली तो स्तिथि और भी ख़राब होने कि संभावना है . सर्दियाँ आने वाली हैं और पूरा ऐन सी आर गैस का चैम्बर बन जाता है . अक्टूबर में ही हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर है यह चिंता का विषय है . अभी कुछ दिन पहले जब तेज हवाएं चलने लगी थी .तब प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो गया था . सेक्टर 30 में बुधवार को AIQ लेवल 305 था .
यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण था . वहीँ अन्य क्षेत्रो के AIQ लेवल कि बात करें तो ऐन आई टी में 264 था . सेक्टर 11 में 240 और सेक्टर 16 में 201 था यह लेवल इसके अलावा बल्लभगढ़ क्षेत्र में यह लेवल 106 पाया गया . प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीज़नल अफसर दिनेश ने बताया कि हवा कि गति कम होने से यह प्रदूषण स्तर बढ़ा है . अगर हवा तेज गति से चलने लग जाएगी तो यह स्तर कम हो जायेगा . इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों से मिलकर प्रदूषण रोकने कि कोशिश करते रहने के लिए आग्रह किया .
इस देश का नागरिक होने के कारण हम सबका भी फर्ज बनता है कि प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए अपने क्षेत्र में पौधे लगाए जिससे हवा का बहाव तेज हो और प्रदूषण स्तर कम. आइये मिलकर पौधे लगायें |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!