हरियाणा में अब टेस्ट के लिए इधर- उधर नहीं पड़ेगा भटकना, इन 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई सुविधा

फरीदाबाद | हरियाणा के 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों की लैब में एक ही छत के नीचे सभी टेस्ट उपलब्ध होंगे. जिसमें कैंसर तक के टेस्ट होंगे. इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल हैं. गुरुग्राम में लैब शुरू हो गई है. इसके बाद फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल स्थित लैब का काम भी शुरू कर दिया गया है. यह लैब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे खुली रहेगी.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

Laboratory

राष्ट्रीय स्तर पर दी जाएगी ट्रेनिंग

इस लैब में जिन तकनीशियनों की ड्यूटी लगाई जाएगी उन्हें पहले राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लिए गए सैंपल की जांच यहीं होगी. इसके बाद रिपोर्ट वहां भेजी जाएगी. इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए जो भी मशीनरी की आवश्यकता होगी, सरकार उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सीएमओ ने कही ये बात

फरीदाबाद पहुंचे गुरुग्राम सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि शासन ने उन्हें 4 जिलों की निगरानी के आदेश दिए हैं. जिसके बाद उन्होंने लैब के अपग्रेडेशन के लिए दौरा शुरू कर दिया है. गुरुग्राम के बाद वह फरीदाबाद आए.यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और लैब के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया.

लैबों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इन चारों जिलों की लैबों को राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड किया जायेगा. जिसे जिला एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला (डीआईपीएचएल) नाम दिया गया है. सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि सभी जांचें इसी लैब में होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit