फरीदाबाद | हर साल की भांति इस बार भी मानव सुपर-21 मिशन के तहत NEET और IIT JEE के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है. इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है. हालांकि, इस बार सभी सीटें नहीं भरने की वजह से दोबारा से सीटें भरने के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे में NEET, IIT JEE की तैयारी करने के इच्छुक स्टूडेंट्स मानव सेवा समिति की ओर से कराई जा रही चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
मानव सुपर-21 का संचालन करने वाली मानव सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि NEET, IIT JEE कोचिंग की रिक्त सीटों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को होगा. यह चयन परीक्षा समिति के सेक्टर- 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मानव सुपर- 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा हैं कि सरकारी या प्राइवेट स्कूलों के मेडिकल या नॉन मेडिकल के 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स इस चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. चयन परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर शुरू के 11 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा.
मानव सुपर-21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स अपनी 10वीं की मार्कशीट व अपने आधार कार्ड के साथ अपना पंजीकरण 22 सितंबर तक मानव भवन सेक्टर-10, फरीदाबाद में शाम 5 बजे से सात बजे तक करवाएं. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9810499060 से संपर्क कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!