हरियाणा के इस शहर में बनेगा 7 अजूबों वाला अनोखा पार्क, बच्चों के लिए होगी स्पेशल फन एक्टिविटी

फरीदाबाद | हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां नगर निगम प्राइवेट एजेंसी की मदद से वेस्ट टू वेंडर की बदौलत अनोखा पार्क विकसित करने की योजना बना रहा है. सेक्टर- 31 स्थित टाउन पार्क में तैयार होने वाले इस पार्क में बेकार चीजों से नायाब ढांचे बनाएं जाएंगे. पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर सीएमओ कार्यालय भेजा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

Park

28 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस योजना के तहत, दुनिया के 7 अजूबों के मॉडल तो बनेने के साथ ही कुछ फन एक्टिविटी भी वेस्ट चीजों से बनाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर 28 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. गौरतलब है कि गत दिनों हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी के उच्च अधिकारियों ने शहर का दौरा कर कहा था कि नगर निगम कुछ ऐसा प्रॉजेक्ट लेकर आए, जिससे शहर का विकास हो और लोगों व नगर निगम दोनों को ही फायदा पहुंचे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वेस्ट सामान का होगा इस्तेमाल

सेक्टर- 31 स्थित टाउन पार्क में तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट एजेंसी ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इस थीम पार्क को वेस्ट टू वंडर की थीम पर बनाया जाएगा और इसमें घरों में वेस्ट हो चुके सामान का इस्तेमाल किया जाएगा.

7 अजूबों को जाएगा दर्शाया

इस अनोखे पार्क में दुनिया के सात अजूबों को दर्शाया जाएगा ताकि लोग इसका दीदार कर सकें. नगर निगम के एसई ओमवीर ने बताया कि सेक्टर- 31 का टाउन पार्क काफी बड़ा है और वह आबादी के बीच में बना है. इसलिए उस जगह को चुना गया, जहां लोगों की आसानी से पहुंच हो सकें.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

बच्चों के लिए बहुत सी एक्टिविटी

उन्होंने बताया कि इस थीम पार्क में सात अजूबों के साथ ही बच्चों के लिए फन एक्टिविटी भी होगी. इसके अलावा, नेचर से जोड़ने के लिए सघन वन तैयार किया जाएगा. यहां गुफाएं बनाई जाएंगी, जिसमें बच्चे खेल सकेंगे. इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है और वहां से मंजूरी मिलते ही नगर निगम इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फूड कोर्ट की सुविधा

ओमवीर ने बताया कि फरीदाबाद में बनने वाले इस पार्क में रात के समय लाइटिंग की जाएगी. अलग से फूड जोन और म्यूजियम भी होगा. बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. प्रॉजेक्ट बनाने से पहले दिल्ली में बने वेस्ट टू वंडर पार्क को भी देखा गया, ताकि उसका टच यहां पर दिया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit