फरीदाबाद से नोएडा आने- जाने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, गुरुग्राम से होगी सीधी कनेक्टिविटी

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद से नोएडा (Faridabad to Noida) आने- जाने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. यमुना नदी पर निर्माणाधीन मंझावली पुल अगले साल फरवरी तक चालू होने की संभावना है. पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब पुल तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. डीसी ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. बता दे कि मंझावली पुल का शिलान्यास 15 अगस्त 2014 को किया गया था. पुल निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था और कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 5 बार बढ़ाई जा चुकी है.

TREE ROAD 2

फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचना होगा आसान

मंझावली में यमुना पर पुल और लिंक रोड बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचना आसान हो जाएगा. फिलहाल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए लोगों को कालिंदी कुंज से होकर जाना पड़ता है. इसमें लगभग 2 घंटे लगते हैं. पुल बनने और सड़क प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी भी पहले से कम हो जाएगी. मंझावली पुल से करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क खेड़ीपुल को ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड से जोड़ेगी. वहीं, मास्टर रोड सीधे स्मार्ट रोड से जुड़ जाएगा और ट्रैफिक सीधे गुरुग्राम तक पहुंच सकेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

9 किलोमीटर सड़क होगी तैयार

गुरुग्राम से मंझावली यमुना ब्रिज तक रेड लाइट फ्री कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. फिलहाल, मंझावली पुल से खेड़ी पुल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस सड़क पर करीब 9 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार भी करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है. सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

एक- दूसरे से जुड़ेंगे 5 व्यापारिक शहर

मंझावली पुल खुलने से एनसीआर के 5 व्यापारिक शहर जुड़ जाएंगे. इस मार्ग से गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए सीधे ग्रेटर फरीदाबाद के परी चौक तक पहुंचा जा सकता है. गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए इस रास्ते से नोएडा और गाजियाबाद भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह पुल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

डीसी ने लिया मौके पर जायजा

जिलाधिकारी विक्रम सिंह ने मौके पर जाकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ इन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि फरवरी के मध्य तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को श्रमिक बल बढ़ाकर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है और सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया है. हरियाणा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के अधिकारियों ने भी जिला मजिस्ट्रेट को आश्वासन दिया है कि फरवरी तक पुल पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा.

अगले साल फरवरी तक मंझावली पुल पर ट्रैफिक शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी ताकि काम समय पर पूरा हो सके- प्रदीप संधू, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit