हरियाणा की नर्सिंग ऑफिसर सविता को सम्मानित करेंगे PM मोदी, स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर बुलाया

फरीदाबाद | हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में बादशाह खान सिविल अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर सविता को आज प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 2923 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इनमें सीमावर्ती गावों के सरपंच, शिक्षक, किसान और मछुआरे भी शामिल है. जहां सरकार बुनियादी ढांचे का विकास भी कर रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Savita Rani Pm Modi Samman

देशभर से बुलाया गया 50 नर्सों को

सविता के अलावा हरियाणा की 2 और नर्सें शामिल हैं. देशभर से कुल मिलाकर 50 नर्सों को आमंत्रित किया गया है. सविता रानी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनका परिवार और अस्पताल स्टाफ इस विशेष निमंत्रण से बहुत खुश हैं. इससे पहले नर्सिंग दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें कोविड- 19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर सविता के साथ अन्य 49 नसों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त के विशेष अवसर पर इन सभी को बुलाया गया है. बता दें कि सविता को पहले भी एक बार राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी सम्मानित कर चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit