थाना प्रभारियों को पुलिस आयुक्त द्वारा आदेश, रोज करनी होगी 5 किमी पैदल गश्त

फरीदाबाद | जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रोज 5 किमी पैदल गश्त करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश इसलिए दिया गया है ताकि पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध अच्छा हो सके. पुलिस प्रभारियों को रोज अपने पैदल चलने का ब्यौरा पुलिस आयुक्त को देना होगा.

fotojet 17

शनिवार को पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी थाने के प्रभारी 5 किमी पैदल गश्त करेंगे. इससे आम जनता जो पुलिस से डरती है, पुलिस जब उनकी मदद करेगी तो दोनों के बीच मेलजोल बढ़ेगा और आम जनता पुलिस से डरने के बजाय अपनी परेशानी बताएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि इस पैदल गश्त का यही मुख्य उद्देश्य है. इस पैदल गश्त के लिए थाना प्रभारियों को अपने मोबाइल में वाकिंग ऍप डाउनलोड करना होगा. इस ऍप से यह पता चलता है कि व्यक्ति कितना पैदल चला है. सभी थाना प्रभारियों को इस ऍप का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस आयुक्त को भेजना होगा.

पुलिस आयुक्त का कहना है कि पैदल चलने से सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र की सही और गलत गतिविधियाँ पता चलती रहेंगी. इस छोटी सी पहल से थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जानकारी रहेगी और सही समय पर अपराध होने से रोक सकते हैं. साथ ही, क़ानून व्यवस्था भी बनी रहेगी. एक तरह से देखा जाये तो कमिश्नर ओपी द्वारा यह काफी अच्छी पहल की गयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit