फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद के गांव महावतपुर में कुआं पूजन की खुशियां गम में बदल गई. दरअसल, बिजली निगम की लापरवाही की वजह से 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित परिवार ने महावतपुर चौकी जाकर बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें, पुलिस ने धारा 304 के तहत FIR दर्ज कर ली है.
दो भाई खेत में काट रहे थे गेहूं
घटना फरीदाबाद के महावतपुर गांव की है. ग्रामीणों के मुताबिक, किसान सुरेंद्र उर्फ लीलू (42) और उसका बड़ा भाई वेदराम (62) कंपास मशीन से खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान वह खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट का झटका लगा. इससे सुरेंद्र और वेदराम गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, वेदराम की हालत गंभीर बनी हुई है.
12 वर्ष बाद परिवार में जन्मा था बेटा
नरेंद्र ने बताया कि उसके भाई सुरेंद्र की 3 बेटियां हैं. करीब 12 साल बाद करीब 2 महीने पहले उनकी चौथी संतान बेटे का जन्म हुआ. इस अवसर पर घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस घटना के बाद खुशियां गम में बदलने में देर नहीं लगी. इस खुशी के मौके पर शामिल होने आए रिश्तेदारों को भी मातम मनाना पड़ा.
लोगों ने तुरंत नहीं दी घटना की जानकारी
लोगों ने इस हादसे की जानकारी तुरंत सुरेंद्र के घर नहीं दी. वे सुरेंद्र और वेदराम को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे, क्योंकि सुरेंद्र के घर पर कुआं पूजन कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. लोग नहीं चाहते थे कि खुशी के माहौल में खलल पड़े. थोड़ी देर बाद जब घर पर पता चला तो कुआं पूजन का कार्यक्रम भी नहीं हो सका.
लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
लोगों ने बताया कि उन्होंने लाइन ऊंची करने की शिकायत कई बार दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि उनके खेतों में हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे हैं. इन्हें बढ़ाने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. पिछले साल जून में लिखित शिकायत भी दी गई थी. इसके बाद, अधिकारियों ने लाइन दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिजली विभाग में खीरी कलां क्षेत्र के एसडीओ सुनील कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!