फरीदाबाद | कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि राशन वितरण में डिपो मालिक गड़बड़ी करते हैं. वैसे तो यह राशन गरीब लोगो की सहायता के लिए वितरित किया जाता है लेकिन आये दिन इसमें धांधली होने की खबर आती रहती है. राशन वितरण में गड़बड़ी होती है इसीलिए उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार बीते 9 सितम्बर को जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अवं उपभोक्ता मामले के नियंत्रक अशोक कुमार ने फरीदाबाद के डीपीओ में चेकिंग अभियान चलाया.
जिसमे जिला नियंत्रक ने सम्बंधित स्टाफ के साथ सेक्टर -3 बल्लभगढ़ के डिपो धारक सुरेंद्र तथा वही के दूसरे डिपोधारक हरेंद्र की राशन वितरण की जाँच की गयी. इस जॉंच में कई कमियाँ पायी गई जिनके आधार पर इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. इसके अलावा, डिपो धारक नागेंद्र सेक्टर-3 व दूसरे डिपोधारक रणजीत को जांच में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
साथ ही, एक अन्य डिपो धारक ओमबीर नई भारत कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के डिपो का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. आगे भी इसी तरह यह अभियान जारी रहेगा. जिन भी डिपो धारको के कार्यो में कमियाँ पायी जाएँगी उन पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही इस अभियान द्वारा जो राशन वितरण में धांधली हो रही है उस पर रोक लग सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!