फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले की वर्तमान आबादी 6 लाख से भी ज्यादा है. मास्टर प्लान 2031 के अनुसार, यहां की आबादी बढ़नी तय है. ऐसे में रोड नेटवर्क को सुधारा जाना बहुत ज्यादा जरूरी है. जिले से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए एक रिंग रोड की आवश्यकता है. यही कारण है कि फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने आउटर रिंग रोड का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है.
लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा
इसी महीने 70 किलोमीटर से ज्यादा के दायरे से गुजरने वाले रिंग रोड के प्रोजेक्ट का प्रपोजल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा जाएगा. CM से हरी झंडी मिलते ही FMDA द्वारा इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद लोगों को जाम मुक्त सड़कों से छुटकारा मिलेगा और एक जगह से दूसरी जगह तक आना- जाना आसान हो पाएगा.
कई गांव से होकर गुजरेगा रिंग रोड
यह आउटर रिंग रोड कई गांव से होकर गुजरेगा, जहां जरूरत महसूस होगी वहां सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा, कई गांवों में जमीन अधिग्रहण का काम भी किया जाएगा. FMDA का लक्ष्य है कि ईस्ट से वेस्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सके. इस प्रोजेक्ट के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की कनेक्टिविटी गुड़गांव तक बेहतर हो पाएगी. इस आउटर रिंग को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल और नोएडा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जा सकता है.
ये हो सकता है संभावित रूट
आउटर रिंग रोड का संभावित रूट बडखल- अनखीर रोड से सीधे भांखरी होते हुए पाली सोहना टी पॉइंट पर, उसके बाद सिकरोना होते हुए सीकरी, सीकरी से डूंडसा गांव के रास्ते नरावली, मौजपुर, मंधावली, भुपानी, बादशाहपुर तक हो सकता है. यहां से फिर इसे बड़खल वाली रोड से जोड़ा जाएगा. इस प्रकार ये रोड बड़खल, एनआईटी, बल्लभगढ़, पृथला और तिगांव के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!