हरियाणा में फिर रुलाने लगी प्याज की बढ़ती कीमतें, किलो छोड़ पाव भर खरीदने को मजबूर हुए लोग

फरीदाबाद | जहाँ एक और कमाई के साधन सीमित हो चुके हैं, वहीं बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है. इसी कड़ी में अब प्याज भी पीछे नहीं रहा है. हरियाणा के बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में जहां प्याज का भाव (Onion Price) पहले 35 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा था, अब वह 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका है.

Pyaj Onion

प्याज की बढती कीमतों के बीच लोगों ने अब अपनी खरीददारी का तरीका ही बदल लिया है, जो लोग पहले सब्जी की खरीददारी करते समय 1 किलोग्राम प्याज खरीद लेते थे, वह अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़े -  टेबल टेनिस में एशिया का नंबर- 1 खिलाड़ी बना हरियाणा का लक्ष्य, कभी पिता ने किया था मारने का प्रयास

2000 रूपए तक पहुंचा प्याज की बोरी का दाम

सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्याज का थोक रेट 35 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. 1 बोरी जिसमें 50 से 53 किलोग्राम प्याज होता है, उसका मूल्य 2,000 रुपए तक चल रहा है. हालांकि, बीते कुछ दिनों में प्याज के दाम गिरे जरूर है. जो प्याज 4 से 5 दिन पहले तक 50 रुपए किलो बेचा जा रहा था, अब उसकी कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. वहीं, आलू के थोक दाम भी 1,000 से 1,200 रुपए प्रति बोरी के बीच चल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद के बीच आवागमन होगा आसान, यहां से बनेगी 9 किलोमीटर लंबी सड़क

कम ग्राहक पहुँच रहे मंडी

एक और खुदरा दुकानदार शत्रुघ्न ने जानकारी दी कि बीते डेढ़ महीना के दौरान प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वह मजबूरीवश 38 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज खरीद कर ग्राहक को 50 रुपए में बेच रहे हैं. महंगाई के चलते कम ग्राहक मंडी में पहुंच रहे हैं और जितना माल लोग पहले खरीद रहे थे, अब उतना नहीं खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़े -  टेबल टेनिस में एशिया का नंबर- 1 खिलाड़ी बना हरियाणा का लक्ष्य, कभी पिता ने किया था मारने का प्रयास

सब्जी मंडी में खरीददारी करने आए ग्राहक अनिल बंसल ने बताया कि उन्होंने घर के लिए सब्जियां ली हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि मंडी के दाम रिटेल मार्केट से कम होते हैं, लेकिन यह फिर भी पहले के मुकाबले अधिक है. वह कहते हैं कि सप्लाई और डिमांड के बीच बड़े विक्रेता माल को रोक लेते हैं, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं. सरकार इन मामलों में कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit