हरियाणा से दिल्ली- मथुरा जाना होगा आसान, जाम से निजात दिलाने के लिए इस जगह पर बनेगा RUB

फरीदाबाद | हरियाणा से दिल्ली और मथुरा जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस सड़क मार्ग पर लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली- मथुरा रेलवे लाइन पर लेवल क्रासिंग नंबर 576 पर रोड़ अंडरब्रिज (आरयूबी) के निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है.

Smart Sadak Road

फरीदाबाद जिले में बनने वाले इस RUB पर 50.72 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर हरियाणा सरकार और रेलवे के बीच 50:50 लागत- साझाकरण समझौता लागू किया गया है. बता दें कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहनों का आवागमन रहता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसलिए लिया गया RUB बनाने का फैसला

हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (HSRDC) और उत्तर रेलवे के अधिकारियों द्वारा किए गए एक व्यापक निरीक्षण से पता चला है कि भूमि की कमी और निजी भूमि मालिकों की बेचने की अनिच्छा के कारण निर्माण कार्य में रूकावट पैदा हो रही है. आरओबी का निर्माण संभव नहीं था. नतीजतन, इसके बजाय रोड़ अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

GDA ने दी मंजूरी

आरयूबी के लिए सामान्य व्यवस्था ड्राइंग (GDA) को उत्तर रेलवे ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और परियोजना के लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि की खरीद की सावधानीपूर्वक जांच की गई है. उच्चाधिकार प्राप्त भूमि खरीद समिति (HPLPC) ने 0.96 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को अंतिम रूप देते हुए सभी हितधारकों और भूमि मालिकों के साथ सफलतापूर्वक बातचीत संपन्न की है. अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit