फरीदाबाद | रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले सक्षम गौतम ने 99.99% के साथ देश भर में टॉप स्थान हासिल किया. हालांकि, हरियाणा और मध्य प्रदेश के छात्रों ने संयुक्त रूप से UG परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए है. वहीं, उड़ीसा की लड़की CLAT 2025 पीजी परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त कर टॉपर बनी.
जज बनना है सपना
सक्षम अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं कि उन्होंने देश सेवा के उद्देश्य से इस परीक्षा की तैयारी की थी. उनका सपना है कि वह जज बनें. वह चाहते हैं कि वह भारत के मुख्य न्यायाधीश यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने. उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. वह हर रोज 8 घंटे की पढ़ाई करते थे. उनके पास एक ऐसा फोन था, जिसमें ना ही व्हाट्सएप है और नहीं ही फेसबुक.
शेड्यूल बना कर की थी तैयारी
परीक्षा की तैयारी उन्होंने शेड्यूल के हिसाब से की थी. वह सुबह और शाम 6- 8 घंटे पढ़ते थे. इस दौरान वह कुछ समय का ब्रेक भी लेते थे. बताते चलें कि सक्षम के स्कूल की ही 2 लड़कियों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!