हरियाणा में बदला गया एक और कस्बे का नाम, अब मिली यह नई पहचान

फरीदाबाद | केन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही देशभर में शहरों और गांवों का नाम बदलने की परम्परा लगातार जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के फरीदाबाद शहर के एक कस्बे का भी नाम बदला गया है. इसी क्रम में फरीदाबाद ओल्ड के “सैय्यदवाड़ा” का नाम अब “महावीर नगर” हो गया है.

Manohar Lal Khattar CM

हरियाणा सरकार ने लगाई मुहर

सैय्यदवाडा का नाम बदलने के प्रस्ताव को नगर निगम प्रशासन ने हरियाणा सरकार की अनुमति पर अपनी स्वीकृति देते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, सैय्यदवाडा का नाम बदलकर महावीर नगर किए जाने पर सेवादार टोनी पहलवान ने क्षेत्रवासियों के साथ आज ओल्ड फरीदाबाद से बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया और उनका मुंह मीठा करवाया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी सालों से इस क्षेत्र के लोग नाम बदलने की मांग करते आ रहे थे. इसी के चलते विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने उक्त क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया था, जिसे अब नगर निगम प्रशासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता का क्षेत्र के लोगों ने तहदिल से धन्यवाद किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit