हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

फरीदाबाद | सर्दियों के मौसम की शुरुआत ने रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. बता दें कि सर्दियों में कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से फरीदाबाद के बीच चलने वाली 6 ईएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिनका सीधा असर नौकरीपेशा या फिर रोजमर्रा के काम से रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा.

Train Cancelled

करना होगा अतिरिक्त किराए का भुगतान

बता दें कि इन ट्रेनों के जरिए रोजाना आवागमन करने वाले लोग 10 और 20 रूपए में अपने सफर को पूरा करते थे लेकिन अब उन्हें निजी वाहनों में 60 रूपए किराए का भुगतान करना पड़ेगा. लोगों ने कहा कि अगर ऐसे ही ईएमयू ट्रेनें बंद रही तो उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वहीं, 10 से 15 हजार रूपए महीना कमाने वाले रोजाना मेट्रो किराए का भुगतान किस प्रकार कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

रद्द रहेगी ये ट्रेनें

रद्द ट्रेनों की सूची में सुबह 10 बजे शकूरबस्ती से पलवल, दोपहर 1 बजे पलवल से शकूरबस्ती, सुबह 11:15 बजे गाजियाबाद से पलवल, सुबह 8:05 बजे पलवल से गाजियाबाद, सुबह 4:15 बजे नई दिल्ली से कोसीकलां जाने वाली और रात 7:45 बजे कोसी कलां से नई दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेनें शामिल हैं.

बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक अखिलेश ने बताया कि सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में और भी ज्यादा कोहरा पड़ने का अंदेशा है. ऐसे में कोहरे के चलते अधिकतर ट्रेनें समय से अपने गंतव्य स्थान पर नही पहुंच पाती है. इसी वजह से इन ईएमयू ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit