फरीदाबाद | बुधवार को मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक मीटिंग हुयी जिसमे जिला निवर्चन अधिकारी यशपाल के निर्देशन में एक मीटिंग बुलाई गयी थी. जिसमे विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं इआरओ तथा एइआरओ आदि उपस्थित थे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सोचो का विशेष पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम बनाया गया है जिसके शुरू होने कि तारीख 16 नवंबर है.
इसमें मतदाता की सूची बनायी जाएगी और 15 जनवरी 2021 तक यह कार्य समाप्त होगा. मीटिंग में जिला निवर्चन अधिकारी ने सभी ईआरओ तथा एईआरओ को निर्देश दिया कि 30 सितम्बर से पहले यदि किसी मतदान केंद्र का प्रस्ताव है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दें. इसके बाद सभी ईआरओ तथा एईआरओ इस पर 5 जनवरी 2021 तक सभी दावे और आपत्तियों का समाधान करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक आम जनता कि आपत्तियों एवं दावों पर विचार करेंगे जिसके लिए 28 और 29 नवंबर तथा 12 और 13 दिसंबर को कैंप लगाए जायेंगे.
जहाँ बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रो पर रहकर वहां के लोगो की आपत्तियों का समाधान करेंगे. जिसमे 15 जनवरी को दावे तथा सभी आपत्तियों का समाधान करके मतदाता सूची की आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि वह सभी सुपरवाइजरो के नीचे काम करने वाले बीएलओ के पास आने वाले फार्मो में से 5 प्रतिशत फार्मो को क्रॉस चेक करेंगे. इसके साथ ही उन्हें मिले हुए मतदान केन्द्रो पर आने वाले फार्मो का 1 प्रतिशत वे स्वयं चेक करेंगे और उन मतदान केन्द्रो का भी निरीक्षण करेंगे जहाँ पर ज्यादा वोट काटने और बनाने से सम्बंधित फार्म मिले हैं.
इसके अलावा निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा जो फार्म भरे गए है उनका 10 प्रतिशत वह स्वयं निरीक्षण करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध हो तो उसका नाम मतदाता सूची से काट सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी का नाम कटा होगा तो नोटिस जारी किया जायेगा. हटाए गए नामो के लिए तहसीलदार से काम पद पर कार्यरत अधिकारी इसका आर्डर पास नहीं करेंगे और साथ ही मीटिंग में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विनती की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट रखें तथा उसकी खबर अवश्य भेजें.
इस मीटिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा उपयुक्त सतवीर मान, फरीदाबाद एसडीएम जितेंद्र कुमार, बड़खल एसडीएम पंकज सेतिया तथा बल्लभगढ़ एसडीएम अपराजिता, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, CPIM पार्टी से वीरेंदर सिंह डंगवाल जजपा से प्रेम सिंह धनखड़ के साथ सभी ईआरओ तथा एईआरओ भी शामिल थे. अब देखना यह है कि मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम अपने तय समय पर हो पाता है कि नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!