4 मार्च को फरीदाबाद से अयोध्या के लिए संचालित होगी आस्था स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

फरीदाबाद | हरियाणा में श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है ताकि रामभक्त आसानी से सफर करते हुए राममंदिर दर्शन के लिए पहुंच सकें.

Indian Railway Train

ये रहेगा शेड्यूल

4 मार्च को संचालित होने वाली यह ट्रेन रात 10 बजे से फरीदाबाद से संचालित होगी. 5 मार्च को यह ट्रेन दोपहर 12:55 बजे अयोध्या नगरी पहुंचेगी. अगले दिन यानी 6 मार्च को यह ट्रेन सुबह साढ़े 4 बजे अयोध्या से रवाना होकर शाम 07:15 बजे फरीदाबाद पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इस आस्था स्पेशल ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 1,100 रूपए निर्धारित किया गया है. 500- 500 रूपए आने- जाने व 100 रूपए खाने का चार्ज तय किया गया है. जिले के 20 बीजेपी मंडल अध्यक्षों को यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है और हर मंडल अध्यक्ष 30 लोगों का रजिस्ट्रेशन करेगा.

रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

इस ट्रेन के जरिए अयोध्या जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को सेक्टर- 15 में बीजेपी कार्यालय या फिर सेक्टर- 65 बाईपास रोड़ महाराजा पैलेस में सुखबीर मलेरना से संपर्क करना होगा. BJP के जिला उपाध्यक्ष एवं तिगांव विधानसभा के प्रभारी सुखबीर मलेरना ने बताया कि अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु अपने पास आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज का फोटो रखें. रेलवे आईकार्ड बनाकर देगा, लोग मंदिर में प्रसाद या फूल माला लेकर नहीं जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit