फरीदाबाद | वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि फरीदाबाद के बाईपास रोड़ को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है. इस सड़क मार्ग पर बहुत जल्द वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस हाइवे पर सभी जरूरी सुविधाएं विकसित करने पर काम कर रहा है.
ये रहेगी स्पीड लिमिट
NHAI ने फरीदाबाद में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ पर वाहनों की रफ्तार को ट्रैक करने के लिए स्पीड ट्रैकर लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए एक्सप्रेसवे पर स्क्रीन लगाई जा रही है. इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों जैसे कार आदि के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों जैसे ट्रक आदि के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट तय की गई है, जिसको दर्शाने के लिए साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं.
रफ्तार ज्यादा हुई तो कटेगा चालान
इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड मॉनिटरिंग करने के लिए स्पीड ट्रैकर भी लगाए जा रहे हैं. इसके लिए सेक्टर- 2 और सेक्टर- 17 के पास मुख्य सड़क पर स्क्रीन भी लगाई जा चुकी है. साथ ही, कैमरा भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं.
NHAI का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया जाएगा. इनके नीचे से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार स्क्रीन पर दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट निर्धारित की गई है और उसे नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. यदि निर्धारित रफ्तार से ज्यादा वाहन चलते हुए पकड़े गए, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!