फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन हो रहा है. 3 से 19 फरवरी तक चलने वाले इस मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार मेले की खासियत यह रहेगी कि शंघाई सहयोग संगठन से जुड़े 17 देश पहली बार कंट्री पार्टनर के तौर पर मेले में शिरकत करेंगे. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 3 फरवरी को सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करेंगे.
इस बार सूरजकुंड मेले में श्रीलंका, रूस,चीन, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, तुर्की सहित 40 देशों ने मेले में पहुंचने को लेकर सहमति जताई है. देश और विदेश के कोने- कोने से अच्छे शिल्प उत्पादकों को एक जगह पर देखने का मौका सूरजकुंड मेले से बेहतर कहीं नहीं होगा. इस बार मेले में लोकल फॉर वोकल थीम का भी प्रयोग किया जाएगा. इस बार मेले में 1200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं और इनमें से 100 से अधिक स्टॉल विदेशी कलाकारों के लिए रिजर्व होंगे.
हरियाणवी कलाकार जमाएंगे रंग
- 5 फरवरी को मालिनी अवस्थी का प्रोग्राम रहेगा.
- 6 फरवरी को हरियाणा की नई सनसनी प्रांजल दहिया और रेणुका पवांर अपनी प्रस्तुति से समां बांधेगी.
- 8 फरवरी को मिका सिंह का प्रोग्राम होगा.
- 14 फरवरी को पंजाबी सिंगर काका अपनी प्रस्तुति देंगे.
- 16 फरवरी को नूरन बहनें महफ़िल में रंग जमाएगी.
- 17 फरवरी को मेमे खान की प्रस्तुति होगी.
चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
सूरजकुंड मेले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनाए रखने के लिए 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मेले में तैनात रहकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात रहेगी. इसके अलावा मेले के अंदर और बाहर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 250 पुलिसकर्मियों के साथ 400 से अधिक होमगार्ड जवान ड्यूटी देंगे.
मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद बनाए रखने के लिए कुल 30 जगहों पर नाकेबंदी की गई है. मेला परिसर के सभी गेटों, VIP पंडाल, सभी जोन, फूड कोर्ट और सभी पार्किंग स्थल 350 CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगे,जिनको सूरजकुंड स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. लोस्ट एंड फाउंड अनाउंसिग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं.
मेला परिसर के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर व डीएफएमडी होंगे. वहीं ड्रोन कैमरों से भी मेला परिसर के अंदर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. मेले में पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. इसके अलावा 8 एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!