Nikita Case: निकिता की एक सहेली ने कियाअहम् खुलासा, जाने क्या

फरीदाबाद | जैसा कि सभी जानते हैं कि एक होनहार बेटी अब हमारे बीच नहीं रही. एक दरिंदे ने उसे सबसे दूर कर दिया, जी हाँ हम बात कर रहे हैं निकिता हत्याकांड की जिसमे तौसीफ ने बड़ी बेरहमी से निकिता को मार दिया.

NIKITA

उसकी एक सहेली से पूछताछ में पता चला कि आरोपी तौसीफ स्कूल में निकिता का सीनियर था. वह निकिता से दोस्ती करना चाहता था. शायद उसे लगता था की उसका असली नाम जानकर निकिता उससे दोस्ती नहीं करेगी. तो उसने अपना नाम अंकित बताकर निकिता से दोस्ती की, लेकिन वह ज्यादा दिन तक अपनी पहचान छिपा नहीं पाया. एक दिन उसके किसी दोस्त ने उसे उसके असली नाम से बुलाया और निकिता को उसकी सच्चाई का पता चल गया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर बनेगा आसान, FNG एक्सप्रेसवे के लिए इस रूट पर होगा काम

तौसीफ से पूछताछ में उसने भी बताया कि 2018 में वह निकिता से शादी करने के लिए ही उसका अपहरण करके मथुरा ले गया था, लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही यह भी बताया कि इस घटना से उसके परिवार की समाज में काफी बदनामी हुई और उसे निकिता के घरवालों से माफ़ी भी माँगनी पड़ी. तभी से उसने फैसला कर लिया था की वो निकिता से शादी करेगा. इसीलिए 26 अक्टूबर को वह उसका अपहरण कर उससे शादी करना चाहता था. लेकिन जब निकिता ने इंकार किया तो उसने उस पर गोली चला  मार डाला |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit