फरीदाबाद | एक और जहां कोरोना की वजह से जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे, वही अब सरकार ने भी नियमो का शर्तो के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं. लेकिन, सिर्फ 9 वी से 12 वी तक के कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ही छात्र सिर्फ विषय सम्बंधित सवालों के जवाब के लिए ही आएंगे. इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता का सहमति पत्र साथ लाना होगा. इसके लिए स्कूल प्रबंधन भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है.
जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने सभी स्कूलों को सरकार द्वारा जारी सर्कुलर भेज दिया है. प्रत्येक स्कूल में नियमो का पालन हो रहा है कि नहीं, यह देखने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियो की होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों में उचित दूरी बनाये रखने की व्यवस्था कर रखी है.
कई विद्यालयों में तो आउटडोर कक्षाओं की भी तैयारी कर रखी है. इससे कोरोना संक्रमण होने खतरा काफी काम होता है और बच्चो के बीच उचित दूरी बनी रहेगी. इसके अलावा, शिक्षकों के लिए भी कुछ नियम हैं जैसे शिक्षकों को भी स्कूल आने से पहले अपनी कोरोना की जांच करवानी होगी तथा इसकी रिपोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करवानी होगी. किसी भी शिक्षक को बिना कोरोना जांच के विद्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!