ब्रेकिंग न्यूज़: बारात घर धर्मशालाओं एवं बैंकेट हॉल पर बारातियों की गिनती के लिए टीम गठित

फरीदाबाद । जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले लोगो कि संख्या निर्धारित कर दी है, लेकिन सरकार के इस निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए सभी थाने और चौकी प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र के बारात घर धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल पर नजर रखने को कहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Webp.net compress image 12

यदि निर्धारित संख्या से अधिक लोग शादी में शामिल हुए तो कार्रवाही की जाएगी. सरकार के इस निर्देश का पालन करने के लिए पुलिस कर्मी सादी वर्दी में धर्मशाला बारातघर एवं बैंक्वेट हॉल आदि के बाहर नजर बनाये रखेंगे. इसके अलावा वहां पर मास्क एवं सेनेटिज़ेशन की पूरी व्यवस्था है या नहीं और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया जा रहा है या नहीं इस पर भी नजर राखी जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सरकार के निर्देश के अनुसार बंद जगहों में 50 और खुले में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. इसके अलावा डीसी यशपाल ने नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर एवं सभी ब्लॉकों के बीडीपीओ से अपने अपने क्षेत्रो के बैंक्वेट हॉल संचालको के साथ मीटिंग कर उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को लागू करने के निर्देश देने को कहा. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा नुक्कड़ प्रद्रशन करके लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit