हरियाणा के इस जिले के विद्यार्थियों की खत्म होगी टेंशन, 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी स्कूल की नई बिल्डिंग

फरीदाबाद | हरियाणा में फरीदाबाद के NIT 1 स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों की परेशानियां अब खत्म हो जाएगी, क्योंकि नए साल में बच्चों को नई बिल्डिंग का तोहफा मिल सकता है. बता दें कि 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 2 मंजिला भवन के निर्माण का लगभग 80 फ़ीसदी कम पूरा हो चुका है. केवल बिजली की लाइन, दरवाजे और पुताई का काम बाकी है. अनुमान है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से यहाँ नई बिल्डिंग के कमरों में कक्षाएं आयोजित हो जाएंगी.

School Holiday

दो पालियों में लग रही हैं कक्षाएं

वर्तमान में, यहाँ कमरों की कमी के चलते दो पालियों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. यहाँ केवल 5 कमरों में सुबह की पाली में 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा 6 से दसवीं के 320 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं. वहीं, 1:45 बजे से 5:30 बजे तक पहली से पांचवी कक्षा के 300 से अधिक विद्यार्थी दूसरी पाली में पढ़ते हैं. कम कमरों के कारण अन्य प्राइमरी स्कूलों की बिल्डिंग में यहाँ की कक्षाएं लगाई जा रही हैं. विद्यार्थियों के साथ- साथ अध्यापक भी इस व्यवस्था से परेशान थे.

यह भी पढ़े -  CLAT 2025 परीक्षा में हरियाणा के सक्षम ने गाड़े झंडे, 99.99 परसेंटाइल के साथ किया देशभर में टॉप

स्कूल की सभी व्यवस्थाएं चरमराई

यहाँ शौचालय की व्यवस्था भी काफी खराब है. स्कूल का गेट हमेशा खुले रहने के चलते मार्केट में आने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों को यहीं पार्क कर देते हैं. यहाँ हरियाली का नामों- निशान गायब हो चुका है और चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. सब डिविजनल इंजीनियर सुनील ने जानकारी दी कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नए स्कूल के दो मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. इसमें कुल 20 कमरे बनाए जाएंगे, जिनमें 16 कमरों में कक्षाएं आयोजित होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने तय की सेवाओं की समय- सीमा, 60 दिन में मिलेगा CLU सर्टिफिकेट

ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू होने के चलते रुका काम

विद्यार्थियों के लिए शौचालय, सीढ़ियां, रैंप, लैब, पीने के पानी की व्यवस्था भी करवाई जाएगी. ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू होने के कारण इसका निर्माण कार्य अटक गया था, नहीं तो यह कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाता. इस विषय में जानकारी देते हुए सुनील कुमार, डीडीओ, स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय ने बताया कि विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका 80% काम पूरा हो चुका है. केवल दरवाजे, पुताई, खिड़कियों और बिजली की लाइन जोड़ने का काम बाकी है. अनुमान है कि नए साल से यहीं पर कक्षाएं आयोजित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit