फरीदाबाद I कहने को हम 20वीं सदी में अत्याचार लेकिन आज भी बहुओं पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं . ऐसा ही एक मामला बल्लभगढ़ के आर्यनगर से सामने आया है. जहाँ अभी 3 महीने पहले विवाहित बहु को सास – ससुर और ननद ने मिलकर मारने की कोशिश की . किसी तरह से नवविवाहिता ने घर से भागकर अपनी जान बचायी और पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट करने पहुँची तो वहाँ उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी .
इसके बाद वह अपने पिता के साथ कैबिनेट मंत्री पंडित मूल चंद शर्मा के घर जाकर मामले की जानकारी दी . तब जाकर पुलिस ने नवविवाहिता की रिपोर्ट दर्ज की और अब मामले की तफ्तीश करने की बात कही जा रही है . नवविवाहिता ने बताया कि 3 महीने पहले उसकी शादी हुयी थी . शादी के बाद से ही उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था .
अभी एक हफ्ते पहले उसका पति एक लड़की के साथ भाग गया . तभी से उसके सास- ससुर भी उससे पीछा छुड़वाने के लिए उसे परेशान करने लगे और इस सब में उसकी ननद भी शामिल थी . इसके अलावा उसने बताया कि उससे पीछा छुड़वाने के लिए उसे मारने की भी कोशिश की गयी . जिससे बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचायी और भागकर अपने घर आ गयी .
यहां तक कि पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी , अब देखना यह है कि उस नवविवाहिता को न्याय मिलेगा कि नहीं . नवविवाहिता कितने अरमान लेकर अपने ससुराल जाती है और जब ससुराल में उसे ये सब देखने को मिले तो उसके तो सारे आपने टूट गए होंगे . न जाने क्यों लोग बहु को बेटी नहीं मानते |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!