फरीदाबाद | राजधानी दिल्ली के दिलवाले लोग इस बात से परेशान हो जाते हैं कि शहर में या उसके आसपास देखने के लिए कुछ भी नहीं है. शायद दिल्ली के लोग हमारी बात से जरूर सहमत होंगे क्योंकि यहां या तो घूमने के लिए मॉल हैं या फिर कई ऐतिहासिक इमारतें हैं. इनको आपने हजारों बार देखा होगा. अगर हम आपसे कहें कि फ़रीदाबाद में भी एक ‘मिनी लद्दाख’ है तो आपको शायद यकीन भी नहीं होगा लेकिन यह बात बिल्कुल शत प्रतिशत सच है.
मिनी लद्दाख के नाम से मशहूर है यह जगह
फरीदाबाद में स्थित इस जगह को लोग मिनी लद्दाख के नाम से जानते हैं. लोग इसे पेंगोक झील या गोवा बीच भी कहते हैं लेकिन असल में इस जगह का नाम सिरोही झील है और कई लोग इसे पानी कोर्ट झील के नाम से भी जानते हैं. पानी कोट झील हरियाणा में वल्लभगढ़- सोहना से राजमार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. आइए हम आपको इसके बारे में बताएं…
परिवार के साथ घूमने आएं और झील का उठाएं आनंद
वैसे तो दिल्ली अपने कई पुराने स्मारकों, किलों व बाजारों आदि के कारण ऐतिहासिक मानी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फरीदाबाद में एक ऐसी जगह है, जिसे ‘मिनी लद्दाख’ के नाम से भी जाना जाता है. कुछ लोग इसे पेंगोक झील और गोवा बीच कहते हैं. इस जगह का असली नाम सिरोही झील है और लोग इसे पानी कोट झील के नाम से जानते हैं. इस झील की एक अलग ही खासियत है. यहां पर आप परिवार के साथ आसानी से घूमने आ सकते हैं और झील का भरपूर आनंद भी उठा सकते हैं.
क्रिस्टल जैसा दिखता है झील का पानी
यह झील छोटी- छोटी पहाड़ियों से घिरी हुई है, इसलिए इसका नाम पैंगोंग झील भी है. झील का पानी काफी पुराना है और वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में पर्यटक देखने को मिलते हैं. जिसके कारण यहां का पानी थोड़ा मटमैला हो जाता है लेकिन जब पानी शांत हो जाता है तो फिर से क्रिस्टल जैसा दिखने लगता है.
यात्रा करते समय किन बातों का रखें विशेष ध्यान?
अगर आप ‘मिनी लद्दाख’ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. यह झील छोटी- छोटी पहाड़ियों से घिरी हुई है, जिसके कारण यहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. अगर आप यहां दोपहिया वाहन से जा रहे हैं तो झील के पास भी पार्क कर सकते हैं लेकिन अगर आप यहां कार से जा रहे हैं तो आपको कार कहीं बाहर पार्क करनी होगी.
नहीं है कोई दुकान: इसके अलावा, यहां आपको कोई दुकान नहीं मिलेगी. इसलिए यहां आने से पहले ही खाने- पीने का सामान खरीद लें. यहां गंदगी फैलाना सख्त मना है. बता दें, यहां सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी शूटिंग के लिए आते हैं. इतना ही नहीं, कपल्स इसे प्री वेडिंग शूट के लिए भी चुनते हैं.
रात को जाना है मना: पनीकोट झील छोटे द्वीपों की तरह दिखती है क्योंकि यह कई तालाबों से घिरी हुई है. एक तरफ की पहाड़ियां सीधी कटी हुई दिखाई देंगी, जबकि दूसरी तरफ की पहाड़ियां लद्दाख जैसा दृश्य दिखाती हैं लेकिन हां, यहां रात के समय भूलकर भी न जाएं.
जानिए, कैसे पहुंचे झील के पास
फ़रीदाबाद में स्थित यह झील दिल्ली से लगभग 1 घंटे की दूरी पर है, आप यहां आराम से पहुंच सकते हैं. दिल्ली या गुरुग्राम से आते समय बीच में धौज नाम का गांव भी पड़ता है, जहां आप कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी कई गतिविधियां कर सकते हैं. गुरुग्राम से सिरोही झील की दूरी 1:15 (36 किमी), दिल्ली से (57 किमी) 1:45 घंटे में और फरीदाबाद (21 किमी) से 41 मिनट में तय की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!