फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे वाया बल्लभगढ़- मोहना रोड़ तक की सड़क पर टू- लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसके चलते दिल्ली- मथुरा रोड और DND बाईपास को 12 दिसंबर तक डायवर्ट किया गया है.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली- मथुरा रोड (NH-19) से दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेस-वे वाया बल्लभगढ़- मोहना रोड़ तक सड़क पर टू-लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
दिल्ली- मथुरा रोड से DND फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास KMP लिंक तक यातायात मार्ग को डायवर्ट किया गया है. लगभग 1700 मीटर लंबे इस निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यह फैसला लिया है.
इन रूटों पर करें सफर
- DND बाईपास से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन चालक पुलिस थाना आदर्श नगर होते हुए सेक्टर-64 रोड का इस्तेमाल करें.
- DND बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक मलेरना रोड का इस्तेमाल करें ताकि आमजन को आवाजाही में कोई परेशानी न झेलनी पड़े.
- वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा होने या ट्रैफिक संबंधी किसी भी तरह की सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं.