फरीदाबाद से आनंदपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को तोहफा, नई दिल्ली से संचालित होगी ये स्पेशल ट्रेन

फरीदाबाद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे द्वारा बुधवार से नई दिल्ली से अशोक नगर के बीच एक स्पेशल ट्रेन संचालित की गई है. इस ट्रेन का फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा. इससे मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों को एक और अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी. ट्रेन नंबर 04004/ 04003, नई दिल्ली- अशोक नगर के बीच चार फेरे लगाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

Indian Railway Train

आनंदपुर धाम जाना होगा आसान

इस ट्रेन के संचालन से वैशाखी के अवसर पर आनंदपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेगा. यह ट्रेन वैसाखी के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा को भी ध्यान में रखते हुए चलाई गई है. ट्रेन नंबर 04004, 10 अप्रैल को दोपहर 12:10 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे अशोक नगर पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में 14 अप्रैल को ट्रेन नंबर 04003, अशोक नगर से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. बीच रास्ते यह ट्रेन फरीदाबाद, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit