नई दिल्ली | दिल्ली एनसीआर में जिस तरह तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है उसे देखकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब सख्त हो गया है. प्रदूषण वालों नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी किया गया है.
रेड और ऑरेंज जोन में आने वाली फैक्ट्रियों से शपथ पत्र देने वालों कहा है जिसमे यह लिखकर देना होगा कि वे ग्रेप के नियमों का पालन करेंगे और प्रदूषण नहीं फैलाएँगे न ही प्रदूषण फ़ैलाने वाले कारकों का प्रयोग करेंगे. अगर किसी ने भी ग्रेप के नियमों का उल्लघन करने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शपथ पत्र माँगे जाने पर लगभग 200 फैक्ट्रियों ने शपथ पत्र लिखकर दे दिए हैं कि वे प्रदूषण नहीं फैलाएँगे और ग्रेप के नियमों का पालन करेंगे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब प्रदूषण फ़ैलाने वालों को छोड़ेगा नहीं सब पर नजर बनाये रखेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!