हरियाणा के इस NCR शहर को मिलेगा जाम से छुटकारा, इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

फरीदाबाद | हरियाणा के NCR शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब फरीदाबाद शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए 4 बड़े प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है. फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) और लोक निर्माण विभाग इनकी कार्य योजना तैयार करने में जुटे हुए हैं.

flyover bridge pul highway

इन जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित

नीलम चौक से लेकर बीके चौक और अजरौंदा चौक तक ट्रैफिक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता है. ऐसे में यहां जाम से मुक्ति दिलाने के लिए FMDA द्वारा एक फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है. हालांकि, इसका निर्माण कार्य शुरू करने की समयावधि तय नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसी प्रकार फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम- फरीदाबाद सड़क से जोड़ने के लिए सैनिक कालोनी से लेकर सेक्टर- 29 आगरा नहर पुल तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है. इस फ्लाईओवर निर्माण से ग्रेटर फरीदाबाद से गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

चुनाव के बाद शुरू होगा रेलवे पुल का निर्माण

दिल्ली- आगरा हाइवे पर बल्लभगढ़ अनाज मंडी से लेकर एल्सन चौक तक बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आदर्श आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगा. पिछले दिनों फरीदाबाद से बीजेपी MP एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फोरलेन बनेगा ये पुल

सोहना रोड पर बने टू- लेन पुल को फोरलेन बनाने की कार्य योजना चल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसी तरह मुजेसर रेलवे फाटक पर भी अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit