बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली- फरीदाबाद के बीच सफर करना हुआ महंगा, 1 सितंबर से बढ़ी टोल दरें

फरीदाबाद | हरियाणा में वाहन चालकों को टोल टैक्स में बढ़ोतरी के रुप में लगातार झटके लग रहें हैं. अब बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरों का भुगतान करना होगा. बुधवार देर रात यानि 1 सितंबर से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो गई है. बता दें कि बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल एक सितंबर को टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती है.

TOLL

बदरपुर बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा का जिम्मा संभाल रही कंपनी द्वारा टोल की दरों में चार रुपए से लेकर 11 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. एक तरफ और एक से अधिक बार आवागमन करने व मासिक पास आदि सभी श्रेणियों में दरों में बढ़ोतरी हुई है. टोल बढ़ोतरी की नई दरें लागू होने से करीब 60 हजार वाहन चालकों को महंगाई का सीधा झटका लगेगा. नई दरें लागू होने पर अब आपको अपनी गाड़ी से बदरपुर टोल प्लाजा पार करने के लिए 32 रुपए चुकाने होंगे जबकि पहले यह रेट 28 रुपए था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहनों को टोल प्लाजा पार करते समय अब 6 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे जबकि भारी वाहनों को 11 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा. नई दरें लागू होने के बाद मासिक पास के लिए भी अधिक पैसा चुकाना होगा. कार के लिए पहले मासिक पास के रुप में 845 रुपए देने पड़ते थे तो वहीं अब 955 रुपए का भुगतान करना होगा. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार टोल दरों में अच्छी- खासी बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पुरानी टोल दरें

वाहन        एक तरफ   एक से अधिक बार   मासिक पास

कार, जीप,वैन   28       45          845

हल्के वाहन        42     63            1267

भारी वाहन         84     127         2535

नई टोल दरें

वाहन       एक तरफ    एक से अधिक बार    मासिक पास

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कार,जीप, वैन  32     48       955

हल्के वाहन      48     72          1432

भारी वाहन    95      143        2884

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit