फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सफ़र करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां DND- KMP एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) की ओर से एक्सप्रेसवे के सभी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई जाएगी.
NHAI से बजट की मांग
ट्रैफिक लाइट्स के पोल पर CCTV कैमरें लगाएं जाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने में मदद मिलेगी. इसके लिए FMDA ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को पत्र लिखकर साढ़े 4 करोड़ रूपए जमा करने की मांग की है.
फरीदाबाद से गुजर रहे बाईपास रोड को DND- KMP एक्सप्रेसवे में तब्दील करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की सीमा से लेकर सेक्टर- 65 तक सभी 15 मुख्य चौक- चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. सिक्स लेन के इस एक्सप्रेसवे पर दोनों और 3- 3 लेन की सर्विस रोड बनाई गई है. इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक सर्विस रोड पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम अधूरा पड़ा है.
जल्द शुरू होगा काम
FMDA के डीजीएम अमिताभ ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए NHAI से बजट की मांग की गई है और बजट राशि मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!