फरीदाबाद | हरियाणा के NCR जिलों में आमजन के सफर को आसान बनाने की दिशा में कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. इसी कड़ी में आगरा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बल्लभगढ़ सब्जी मंडी कट से लेकर JCB कंपनी के सामने ट्रैफिक लाइट तक 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद कृष्ण लाल गुर्जर ने सोमवार को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी साझा की है.
विकसित भारत का संकल्प
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य एक कंपनी को आवंटित कर दिया है और अगले सप्ताह इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के तहत फरीदाबाद में दिल्ली- आगरा नेशनल हाईवे को सिक्स लेन, DND- KMP एक्सप्रेसवे, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के लिए 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट की बदौलत फरीदाबाद विकास के मामले में गुरूग्राम की तरह चमकेगा.
इन जगहों पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद में मुजेसर फाटक पर रेलवे अंडरपास, गुरुकुल- सराय रेलवे फाटक और प्याला में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा, पलवल में बघौला- जनौली रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज, बंचारी- डकोरा रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज और औरंगाबाद- दिघोट रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इन परियोजनाओं पर 376.11 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. उन्होंने बताया कि मथुरा रेल खंड पर बामनीखेड़ा से हसनपुर सड़क और पलवल- रसूलपुर सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
इन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
बीजेपी सांसद ने बताया कि बल्लभगढ़, न्यू टाउन और पलवल रेलवे स्टेशन पर नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, होडल रेलवे स्टेशन के भवन निर्माण का आधुनिकरण होगा. इन परियोजनाओं पर 129 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि खर्च होगी. उपरोक्त रेलवे स्टेशन पर भवन निर्माण के साथ ही यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पलवल में दिल्ली- आगरा नेशनल हाईवे के मितरौल गांव और मुंडकटी कट पर अंडरपास निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि उपरोक्त परियोजनाएं लंबे समय से लोगों की मांग थी. ऐसे में NHAI से दोनों अंडरपास को मंजूरी दिलवाई गई है. इनके निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!