फरीदाबाद | वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. फरीदाबाद में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर सेक्टर- 3 के पास गुरुग्राम नहर के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इस निर्माण कार्य को पूरा करने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा, जिसके चलते वाहनों को कुछ अधिक दूरी तय कर आवागमन करना पड़ेगा.
3 लेन का नया पुल तैयार
सेक्टर- 3 के पास से गुरुग्राम नहर एक्सप्रेसवे के बीच से गुजरती है. इस नहर पर बने पुराने पुल के साथ एक नया 3 लेन का पुल तैयार हुआ हैं, जिसका इस्तेमाल सर्विस रोड़ के तौर पर किया जाएगा. मुख्य सड़क के लिए ऊपर की तरफ फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
पुल के निर्माण कार्य के चलते यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. कुछ ट्रैफिक आगरा नहर के साथ वाली सड़क से होकर गुजर रहा है, तो कुछ ट्रैफिक सेक्टर- 8 सीही गांव के पास गुरुग्राम नहर पर बने पुल से होकर गुजर रहा है. इससे वाहन चालकों को लगभग 2 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
कहां तक पहुंचा काम
फिलहाल, फ्लाईओवर के लिए तैयार किए गए पिलर पर गार्डर रखने का काम चल रहा है. गार्डर रखने के बाद उसके ऊपर लेंटर डाला जाएगा. उसके बाद ही फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोला जा सकेगा. इस निर्माण कार्य को पूरा करने में लगभग दो महीने का समय लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!