फरीदाबाद से दिल्ली- नोएडा का सफर होगा आसान, 278 करोड़ से बनेगी नई फोरलेन सड़क

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और लोगों के सफर को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क मार्ग को जल्द ही फोरलेन बनाने का काम शुरू किया जाएगा. अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि नए साल पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Highway

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ- साथ 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है. यह सड़क सेक्टर- 65 साहूपुरा से कालिंदी कुंज को जोड़ती है. इस सड़क मार्ग के जरिए रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोग फरीदाबाद- नोएडा के बीच आवाजाही करते हैं. टू- लेन होने के चलते इस सड़क मार्ग पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जिले को इसी महीने मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात, AC- म्यूजिक सिस्टम समेत तमाम खूबियों से होगा लेस

खासकर कालिंदी कुंज, खेड़ी पुल और पल्ला में तो और भी ज्यादा हालात खराब रहते हैं. पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक जाम के चलते 5 मिनट के इस सफर को पूरा करने में आधे से एक घंटे का समय व्यर्थ हो जाता है. इस सड़क पर मालिकाना हक UP सिंचाई विभाग का है, इसलिए यहां काम करवाने के लिए हरियाणा और यूपी सरकार के बीच सहमति जरूरी हो जाती है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

कल होगा MoU साइन

सड़क निर्माण की योजना को गति देने के लिए हरियाणा और UP सरकार के बीच सोमवार को MoU साइन होने की उम्मीद है. इसके लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लखनऊ में आयोजित समारोह में दोनों राज्यों के बीच MoU साइन होने के बाद यूपी सिंचाई विभाग की ओर से सर्वे शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

चंदावली चौक, आईएमटी, सेक्टर- 8 बढ़ौली, बीपीटीपी चौक, खेड़ी कट, पल्ला.

आगरा नहर सड़क को जल्द ही फोरलेन बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए सोमवार को दोनों राज्यों के बीच MoU साइन होने की उम्मीद है. सर्वे के बाद योजना को गति दी जाएगी. एक साल में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस योजना पर 278 करोड़ खर्च किए जाएंगे- रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, FMDA

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit