फरीदाबाद । दक्षिण हरियाणा बिजली निगम ने फैसला किया है कि 2021 से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फरीदाबाद को पूरी तरह स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए सरकार और प्रशासन साथ साथ चल रही है. अब अगले साल से फरीदाबाद में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की तैयारी चल रही है.
जिसके लिए सर्वे कराया जा रहा है सबसे पहले सर्वे सेक्टर इलाकों का हो रहा है. और लगभग 50 प्रतिशत सर्वे हो चुका है सर्वे इसलिए करवाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कितने स्मार्ट मीटर एक बार में लगेंगे.
वैसे एक चरण में लगभग 2 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे. इसके अलावा गुरुग्राम में तो स्मार्ट मीटर पहले ही लग चुके हैं . बिजली के मीटर में कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए यह प्रक्रिया शुरू की गयी है. पहले तो पूरा सर्वे होगा फिर स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!