फरीदाबाद | हरियाणा में नगर निगम चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने फरीदाबाद नगर निगम के आरक्षित वार्डों की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक, शहर के 46 वार्डों में से 16 वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं, यानि 16 वार्डों से महिलाएं चुनावी रण में अपनी ताल ठोकेंगी.
वार्ड रिजर्वेशन की सूची
स्थानीय निकाय विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 46 में से पांच वार्ड ( 12, 14, 33, 34 और 45) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगे. इनमें से 33 और 45 नंबर वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, जबकि वार्ड नंबर 6 और 46 पिछड़े वर्ग से संबंधित सदस्यों के लिए आरक्षित रहेंगे.
इन वार्डों से मैदान में होंगी महिलाएं
वार्ड नंबर 2, 5, 13, 15, 17, 20, 21, 25, 28, 30, 31, 37 और 43 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. सरकार ने इस अधिसूचना से यह भी सूचना दी है. यदि इस पर किसी की आपत्ति या सुझाव है, तो वह 10 दिन के भीतर संबंधित उपायुक्त के माध्यम से दर्ज करवा सकता है. इसके साथ ही, प्रदेश सरकार ने रोहतक नगर निगम की वार्डबंदी की प्रारंभिक अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक, रोहतक नगर निगम में 22 वार्ड होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!