फरीदाबाद शहर में एक अगस्त से 30 प्रतिशत पानी की बढ़ेगी आपूर्ति, यहां पढ़ें! फरीदाबाद के लिए मुख्यमंत्री की नई योजनाएं

फरीदाबाद | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद शहर के चौतरफा विकास के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया है. खास तौर पर सड़क, परिवहन सुविधा, पेयजल और सिविल लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

WATER 2

बीते शनिवार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सेक्टर-12 सचिवालय में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की दूसरी बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से पानी की समस्या से परेशान लोगों को जल्द राहत दिलाने की बात कही गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक अगस्त से शहर में 60 एमएलडी पेयजल की सप्लाई बढ़ाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम द्वारा पहले से लगाए गए छह रैनीवैल को एफएमडीए द्वारा शुरू करवा दिया गया है. जिसके बाद शहर में रैनीवैल की संख्या बढ़कर 22 हो जाएगी और पेयजल की आपूर्ति 180 एमएलडी तक पहुंच जाएगी. वही इसके बाद फरीदाबाद शहर के लोगों को 30 प्रतिशत अतिरिक्त पानी मिलेगा. जिससे शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

एफएमडीए की बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सि‌टी बस सर्विस को फरीदाबाद शहर में बेहतरीन रिसपांस मिला है और अब अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के व्यस्त क्षेत्रों में नए रूट की तलाश कर इसके फेरे बढ़ाए जाएं. इसके साथ ही फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच भी इसी सेवा के तहत इंटरसिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी. कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए स्मार्टसिटी द्वारा पहले से बनाए गए इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और ज्यादा विकसित किया जाएगा ताकि किसी भी आपदा के समय कोई दिक्कत न आए.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

FMDA की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

शहर के 3 अंडरब्रिज में बरसाती पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए मोटरों की संख्या बढ़ाई गई.

गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच इंटरसिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी, शहर में नए रूट बढ़ाए जाएंगे.

शहर को पूर्व से पश्चिम जोड़ने के लिए 2 नई सड़कें बनाई जाएंगी, अधूरी सड़कों के लिए भी नीति बनाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

शहर के 14 ब्लड बैंक को जोड़कर 1 पोर्टल तैयार किया जाएगा, जरूरतमंदों को तुरंत मिलेगी जानकारी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit