फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. यहां पर आरोपी ने महिला से मांग की थी कि अगर वह किडनी डोनेट करती है तो उसके पति को सरकारी नौकरी दिला दी जाएगी. पीड़ित महिला आरोपी के झांसे में आ गई और किडनी देने के लिए तैयार हो गई. आरोपी ने महिला की किडनी लेकर दूसरे व्यक्ति में ट्रांसप्लांट करवा दी लेकिन उसके बाद से ही महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. ऐसे में महिला ने आरोपी से इलाज करवाने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया. पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
ये है पूरा मामला
पलवल के गांव सोंहद निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. ऐसे में उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई जिसने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर किडनी देने की बात कही तो वह किडनी डोनेट करने के लिए राजी हो गई. इसके बाद कई दिनों तक किडनी डोनेट करने से संबंधित प्रक्रिया चलती रहने से वह तंग हो गई और उसने किडनी डोनेट करने से मना कर दिया. फिर आरोपी व्यक्ति ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे.
महिला को बनाया फर्जी पत्नी
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को किडनी ट्रांसप्लांट होनी थी, उसने फर्जी डाक्यूमेंट्स तैयार कराकर उसे अपनी पत्नी बना लिया. फार्म में उसका नाम रिंकी की जगह पर अंबिका लिखवा दिया गया और इसके साथ ही फर्जी डाक्यूमेंट्स से शादी भी रजिस्टर्ड करा ली. इसके बाद 2 अगस्त 2022 को फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में उसने अपनी किडनी दे दी.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़ित महिला ने आगे बताया कि जब उसने तबीयत बिगड़ने की बात कहकर इलाज करवाने की कही तो आरोपियों ने साफ इंकार कर दिया. पति को सरकारी नौकरी दिलाने की बात याद दिलाई तो आरोपी उसे धमकी देने लगें. ऐसे में उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दर्ज करानी पड़ी. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है मामले में 6 लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिली है. पुलिस कमिश्नर ने महिला की शिकायत की जांच ACP को सौंप दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!