फरीदाबाद से जल्द जुड़ेगा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे, अगले साल दिल्ली भी जुड़ेगी; यहां देखें रूट मैप

फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है. पहले चरण के तहत, फरीदाबाद से कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे लूप तक 60 Km के हिस्से का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अगस्त 2023 तक इसे वाहनों के आवागमन के खोल दिया जाएगा. यानि अगस्त महीने में फरीदाबाद से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ने का रास्ता मिलने जा रहा है.

kmp

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली से जोड़ने के लिए DND फ्लाईओवर से KMP लूप तक 60 km लंबा कनेक्टर का निर्माण किया जा रहा है. यह काम तीन चरणों में हो रहा है. पहले चरण में DND फ्लाईओवर से जैतपुर, दूसरे चरण में जैतपुर से फरीदाबाद में मलेरना रोड़ और तीसरे चरण में KMP लूप तक काम चल रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दूसरे और तीसरे के कुछ हिस्से का काम अंतिम दौर में हैं. जून तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद ट्रायल रन होगा और अगस्त तक इस पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, दिल्ली से फरीदाबाद तक के हिस्से में काम अगले साल मार्च तक पूरा होगा.

बड़ा इंटरचेंज

फरीदाबाद होते हुए बनाया जा रहा यह कनेक्टर KMP के जिस लूप पर जाकर मिलेगा, वहां काफी बड़ा इंटरचेंज बनाया जा रहा है. यहां पर KMP और सोहना की ओर से दौसा जा रहें मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. यह इंटरचेंज 45 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार हो रहा है. इस कनेक्टर का 60 फीसदी हिस्सा फरीदाबाद में और बाकी दिल्ली में रहेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दिल्ली सीमा में एलिवेटेड रोड़ निर्माणधीन है. कनेक्टर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए मंडकोला में बड़ा लूप बनाया गया है. फरीदाबाद होते हुए सरिता विहार के रास्ते यमुना नदी के साथ- साथ गोल चक्कर पार्क पर पहुंचेंगे. यह पार्क आश्रम और DND के बीच में है. दिल्ली के हिस्से में एलिवेटेड रोड़ बनाने के लिए पिलर खड़े करने का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अगले साल दिल्ली भी जुड़ेगी

गुरुग्राम के सोहना इलाके से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शुरुआत होती है. फिलहाल, इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए पहले गुरुग्राम जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है लेकिन अगस्त से फरीदाबाद के रास्ते भी मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकेंगे. इसके बाद, अगले साल दिल्ली से भी मुंबई एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit