फरीदाबाद नगर निगम द्वारा सुनवाई न होने पर स्वयं ही सड़कों के गढ्ढे भरने का शुरू किया काम

फरीदाबाद  I फरीदाबाद के सेक्टर -55 में टूटी हुयी सड़क के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं . जिसकी सूचना नगर- निगम को दी गयी लेकिन नगर – निगम द्वारा इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई . फ़िलहाल सड़क हादसों को देखते हुए श्री साईं सन्देश संस्था ने सड़क के गड्ढो को स्वयं ही भरना शुरू कर दिया .

Faridabad Jalbharav

इसके अलावा मार्केट के मुख्य मार्ग पर 4 स्पीड ब्रेकर भी बनवा दिए ताकि कोई हादसा न हो . सेक्टर -55 के लोगो ने और श्री साईं संस्था के साईं भक्तो ने बार-बार नगर -निगम से सड़क के गड्ढो को भरवाने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी इसीलिए सबने मिलकर खुद ही काम शुरू कर दिया . महीने भर में 4 हादसे हो चुके हैं .

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

हादसों की स्थिति को देखते हुए श्री साईं संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश गर्ग ने अन्य सदस्यों के साथ बैठक की और स्वयं ही सड़क के गड्ढो को भरने का निर्णय लिया गया . सेक्टर -55 की सड़क पर कुल 12 गड्ढे थे और मार्केट के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं थे . स्पीड ब्रेकर बनने और गड्ढे भर जाने से आते जाते लोग सुरक्षित रहेंगे . अब लोगो को गड्ढों की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा . श्री साईं सन्देश संस्था के अलावा इस काम में अन्य समाजसेवी भी शामिल थे. जिन्होंने सड़क के गड्ढे भरवाने और स्पीड ब्रेकर बनवाने में मदद की |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit