फरीदाबाद: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से पर काम शुरू, पन्हैड़ा के पास बनेंगे गर्डर

फरीदाबाद | जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से पर काम शुरू करने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एलिवेटेड के हिस्से पर काम शुरू करने की NHAI ने तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ, गांव पन्हैड़ा के पास कास्टिंग यार्ड तैयार करने के बाद यहां जल्द ही गर्डर बनाने का काम शुरू हो जाएगा. एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर जगह- जगह काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में काम में तेजी लाने का काम किया जाएगा. बता दे कि एलिवेटेड रोड करीब 8 किलोमीटर लंबी होगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

express way

गर्डर से ही बनेगी एलिवेटेड रोड

अधिकारियों के मुताबिक, गर्डर से ही एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बनाया जा रहा है. एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर 65 के पास से शुरू होकर जिले के 12 गांवों से होते हुए जेवर तक पहुंचेगा.

फरीदाबाद में मास्टर प्लान के तहत जिस स्थान पर नए सेक्टर बनाए जाने का प्रस्ताव है, वहां एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा और उसके सामने रोड बनाई जाएगी. पिछले हिस्से में तेजी से काम चल रहा है. यहां गांव- गांव को जोड़ने वाली सड़कों और खेतों की ओर जाने वाले रास्तों पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit