फरीदाबाद | हरियाणा में आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. फरीदाबाद स्थित बीके अस्पताल में लोग अब अपने आयुष्मान कार्ड से एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा सकेंगे और अच्छी खबर यह है कि इसके लिए उन्हें एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं होगी. बाकायदा इसको लेकर बीके अस्पताल में कई जगहों पर नोटिस चस्पा दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की इस मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके.
आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त मिलेगी ये सुविधा
आयुष्मान कार्ड धारक बीके अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों और ईएसआई डिस्पेंसरी पर भी एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त लगवा सकते हैं. कुत्ते द्वारा काटे जाने पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया जाता है. एक व्यक्ति को चार इंजेक्शन लगते हैं और प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 100 रूपए रहती है. वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन की एक डोज करीब 700 रूपए में लगती है और चार इंजेक्शन करीब 2800 रूपए के पड़ते हैं.
बीपीएल कार्ड धारकों एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त में लगाया जाता है. उनका भुगतान राज्य सरकार करती है. प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद जिले के करीब 6 लाख आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ी राहत प्रदान की है. लाभार्थियों को कुत्ता अथवा अन्य अन्य जानवर द्वारा काटे जाने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पैसों के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा. लोग अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर बीके अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त में लगवा सकेंगे.
अस्पताल में नोटिस चस्पाए
प्रदेश सरकार ने आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन को भी आयुष्मान योजना में शामिल किया है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों, इसके लिए बीके अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित कई जगहों पर नोटिस चस्पा दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!