फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद से एक अनोखा वाक्या सामने आया है. यहां दो साल पहले 15 साल के एक लड़के की 25 साल की एक युवती से शादी की गई थी. मगर, दुल्हे के जीजा ने इस मामले को अब उजागर किया है. दुल्हे के जीजा की पत्नी को जब उसके ससुराल वालों ने भेजने से मना कर दिया तो उसने सारे मामले की पोल खोल कर रख दी. शिक़ायत मिलने पर हिसार सदर थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
फतेहाबाद के गांव खुबंर निवासी गोविंद राम ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फतेहाबाद के एक गांव निवासी उसके ससुर दलबीर ने अपने नाबालिग बेटे की शादी गांव डोभी निवासी युवती के साथ 14 मई 2019 को की थी. उस वक्त उसके साले की उम्र करीब 15 साल थीं. उसके पास सबुत के तौर पर उसके साले की मार्कशीट भी है. इस पर साले की जन्मतिथि 1 जनवरी 2004 अंकित है.
विरोध किया तो पत्नी को नहीं भेज रहे
शिकायतकर्ता गोबिंद राम ने बताया कि शादी के दौरान जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. मेरी बीवी को भी ससुराल वाले भेजने से मना कर रहे हैं. गोबिंद राम ने सुबूत के तौर पर पुलिस के सामने अपने नाबालिग साले व उसकी पत्नी की डीएमसी , शादी के फोटो और आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड पेश किया है.
पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने मामले से संबंधित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़के के पिता गांव खुबंर निवासी दलबीर , मां सरोज,रोहताश व उसकी पत्नी, शर्मिला, रणबीर और डोभी निवासी सोनू, सुरेन्द्र,सोनू के माता-पिता,बहन, चाचा-चाची और मामा के खिलाफ नाबालिग बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!