फतेहाबाद | इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के विधायक एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अभय चौटाला शनिवार को टोहाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो सभी 10 लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगी और जीत हासिल कर राजनीतिक विरोधियों को करारा जवाब देगी. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले दो महीने तक एकजुट होकर दिन- रात मेहनत करने का आह्वान किया.
उधार के प्रत्याशी
अभय चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 400 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन आज उसकी हालत ऐसी हो गई है कि उसे चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार नही मिल रहें हैं. हरियाणा में 10 में से 6 उम्मीदवार कांग्रेस पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. कुरूक्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जिंदल को बीजेपी वाले कल तक कोयला घोटाले के लिए कोसते थे, अब उसी को पार्टी में शामिल कर चुनाव लड़वाया जा रहा है.
किसानों की नहीं खरीदी जा रही फसल
INLD नेता अभय चौटाला ने कहा कि आज सरसों लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को नमी आदि का बहाना लेकर परेशान किया जा रहा है. एक तरफ सरकार MSP पर सरसों खरीदने की बात कह रही है, लेकिन दूसरी तरफ जब किसान मंडियों में पहुंच रहे हैं तो उनकी फसल को खरीदा नहीं जा रहा है.
आज प्रदेश में बेरोज़गारी चरम सीमा पर पहुंच गई है. सुरक्षा व्यवस्था का दीवालिया पीट चुका है. कैसे पिछले दिनों हमारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को बीच सड़क गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया था. हमारी सरकार बनती है, तो हम एसवाईएल का पानी हरियाणा में लेकर आएंगे.
चौधरी देवीलाल की नीतियों का करें प्रचार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव किसान- कमेरे वर्ग की भलाई के लिए काम किया है और आज पार्टी भी उन्हीं के सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जोर- शोर से पार्टी की नीतियों को जनता के बीच ले जाने और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया. पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी चुनावी रण में उतारेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!