अब बिजली निगम के किसी भी अधिकारी को गांंव में घुसने नहीं देंगे किसान

फतेहाबाद । नए कृषि कानूनों के विरुद्ध आरंभ हुए किसान आंदोलन को 3 महीने का समय हो गया है. अलग-अलग तरीकों से किसान सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. अब जिले के गांव समैण में गांव के लोगों ने मीटिंग कर फैसला लिया है कि गांव में बिजली निगम के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को घुसने नहीं दिया जाएगा. गांव के लोगों ने साफ कह दिया है कि यदि बिजली निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी गांव में आता है तो अपनी जान माल का जिम्मेदार वह स्वयं होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Webp.net compress image

चर्चा करते ग्रामीणों का फाइल फोटो.

बिजली कर्मचारी या अधिकारी की गांव में एंट्री बैन

आपको बता दें कि आज समैण गांव में एक बैठक आयोजित की गई थी. गांव के लोगों ने बैठक में एकमत से फैसला लिया है कि जब तक भारत सरकार आंदोलनकारी किसानों की मांगों को नहीं मानती है तब तक गांव के लोग सरकार और सरकारी नुमाइंदों का लगातार विरोध करेंगे. मीटिंग में गांव के लोगों ने निर्णय लेते हुए साफ कह दिया कि बिजली निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गांव में नहीं आएगा. यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गांव में चेकिंग के लिए आता है तो अपनी जान माल की हानि का जिम्मेदार वह स्वयं होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ग्रामीण करेंगे सरकार के खिलाफ असहयोग

गांव के लोगों ने यह भी कहा कि सरकार से जुड़े हुए नेताओं का सभी गांव वाले पहले ही बहिष्कार कर चुके हैं. जजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के गांव में आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार सरकार लगातार किसानों को अनदेखा कर रही है. अब सरकार के खिलाफ किसान असहयोग करेंगे. देखने वाली बात यह है कि प्रशासन और सरकार की आगे की रणनीतियां अब क्या होंगी?

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit