फतेहाबाद । हरियाणा में शादी-विवाह का सीजन जोरों से चल रहा है और इस दौरान कई अजीबो-गरीब चीजें भी देखने को मिल रही है जो लगातार सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है. अब फतेहाबाद जिले के गांव भड़ोलांवाली में भी शादी के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला. यहां संदीप बैनीवाल पुत्र स्व. सुरेन्द्र बैनीवाल की शादी सोतर भट्टू निवासी पूजा के साथ तय हुई थी.
हरियाणा में अक्सर शादी में कुछ अलग करने की चाहत में दुल्हे अपनी दुल्हन को बुलेट बाइक से घर ला रहे हैं तो कोई हेलिकॉप्टर पर सवार होकर दुल्हन लेने पहुंच रहा है. लेकिन ये दुल्हे राजा गेहूं काटने वाली कंबाइन मशीन को ही फूलों से सजाकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंच गया. इस कंबाइन की सजावट फूलों के साथ-साथ किसान आंदोलन के बैनरों से भी की गई थी जिसकी हर कोई देखने वाला तारीफ कर रहा था.
दुल्हे संदीप बैनीवाल ने स्पेशल अपनी शादी के लिए 23 लाख रुपए की कीमत पर इस कंबाइन मशीन को खरीदा है. गत रात्रि संदीप बैनीवाल अपनी बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने सोतर भट्टू में पहुंचा था. सुबह जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो सभी फूलों से सजी हुई गाड़ी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उस समय सभी हैरान रह गए जब डोली सजावट वाली गाड़ी की जगह गेहूं काटने वाली कंबाइन मशीन पर विदा होने लगी. अब यह शादी गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
शादी के लिए 23 लाख रुपए में खरीदी कंबाइन
संदीप बैनीवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी दुल्हन को गाड़ी में लाने की बजाय कंबाइन में लाने का फैसला लिया था और इसके लिए उन्होंने स्पेशल 23 लाख रुपए देकर कंबाइन खरीदी है. उन्होंने बताया कि किसान व किसानी को सपोर्ट करने की चाहत में उन्होंने दुल्हन को कंबाइन मशीन में लाने का फैसला लिया था. वहीं संदीप के माता-पिता ने कहा कि हमे अपने बेटे के फैसले पर खुशी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!